Monday , September 8 2025

बारावफात जुलूस में मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी, लोगों में आक्रोश, दी ये चेतावनी

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने बारावफात के जुलूस के दौरान मन्दिर के चबूतरे पर जूते-चप्पल पहनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी काररवाई की मांग की है। आरोप है कि इस मामले को लेकर गुडम्बा पुलिस शिकायत के बावजूद काररवाई करने से बच रही है। 

वहीं इस मामले को लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने चेतावनी देते हुये कहा है कि हिन्दू धार्मिक स्थल पर जूते-चप्पल पहनकर आहत पहुंचाने और मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम नहीं उठाये गये तो संगठन सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होगा। इस घटना को लेकर वीडियो और फोटोग्राफ भी वायरल हो रहा है। 

आज यहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि इस मामले में बीते पांच सितम्बर को लगभग सवा तीन बजे बारावफात जुलूस में शामिल जूते चप्पल पहने कई लोग गौराबाग स्थित शिव मन्दिर के चबूतरे पर खड़े होकर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भगवा झण्डा मुर्दाबाद के नारेबाजी कर रहे थे। जिसको लेकर सनातन आश्रम, गौराबाग के निवासी राम गोविन्द त्रिपाठी ने मना किया जिस पर जुलूस में शामिल लोग मारपीट करने पर आमादा हो गये और जान माल की धमकी देने लगे। 

मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शान्त करवा दिया। इस मामले को लेकर राम गोविन्द त्रिपाठी ने गुडम्बा थाने में प्रार्थना पत्र देकर मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी और जानमाल की धमकी देने वालों के खिलाफ की मांग की।