लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)।राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के अंतर्गत पितृपक्ष अमावस्या को शहीदों के भाव तर्पण का अनुष्ठान देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा। शनिवार को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने तैयारी बैठक कर शहीद पितृ श्रद्धा नमन आयोजन की रुपरेखा बनाई। हजरतगंज स्थित मालवीय ग्रन्थालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष आचार्य डॉ. विपिन पांडेय ने की।
सुमंगलम सेवा साधना संस्थान के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक साधक राजकुमार ने बताया कि पिछले बीस वर्ष से निरंतर आयोजित हो रहे शहीद पितरों के तर्पण अनुष्ठान को इस बार व्यापक स्वरूप दिया जाएगा तथा एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। मुख्य आयोजन लखनऊ के शहीद स्मारक पर 21 सितम्बर को होगा जिसमें ज्ञात अज्ञात शहीदों को भावांजलि दी जाएगी।
कर्त्तव्य फाउंडेशन के महासचिव डॉ. हरनाम सिंह ने आह्वान किया कि पितृपक्ष में अपने पितरों के साथ ही एक अंजुलि जल शहीदों को भी अर्पित करें। लोक संस्कृति शोध संस्थान और पद्मश्री वचनेश स्मृति संस्थान के प्रतिनिधि डॉ. एस.के. गोपाल ने कहा कि देश के लिए आत्माहुति देने वाले क्रान्तिवीरों को पितर मानते हुए उनका तर्पण किया जाना राष्ट्र की सुख, शान्ति और समृद्धि में सहायक होगा। बैठक में जयति भारत के महामंत्री विक्रान्त रघुवंशी, जुगुल किशोर पाण्डेय, शिव सिंह, राकेश गुप्ता, अयोध्या के मोहित मिश्र सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					