Friday , September 5 2025

आधुनिक शिक्षक आज के दौर के 

खो गई है किताबे आज के इस दौर में 

कौन पलटे पन्ने अब इस मोबाइल के दौर में 

लिख कर सिखाते थे जो गिनती स्लेट पर चाक से

अब सिखाते है उन्हे मोबाइल के शोर से 

ब्लैक बोर्ड अब हो गया आउटडेटेड 

स्मार्ट बोर्ड ने कमान सम्भाली 

होमवर्क अब लिखने की टेंशन नही है डायरी मे 

वाटसप पर टीचर खुद भेज देगी अब टेंशन नही तुम्हारी है

लाइब्रेरी और डिक्शनरी कहां पडी है अब कोने मे 

गूगल खोलो मिल जायेगा हर प्रश्न का उत्तर मिनटो मे

खो गई है किताबे आज के इस दौर मे 

शिक्षक भी अब पढाते है मोबाइल के इस शोर मे 

(संध्या श्रीवास्तव)