खो गई है किताबे आज के इस दौर में
कौन पलटे पन्ने अब इस मोबाइल के दौर में
लिख कर सिखाते थे जो गिनती स्लेट पर चाक से
अब सिखाते है उन्हे मोबाइल के शोर से
ब्लैक बोर्ड अब हो गया आउटडेटेड
स्मार्ट बोर्ड ने कमान सम्भाली
होमवर्क अब लिखने की टेंशन नही है डायरी मे
वाटसप पर टीचर खुद भेज देगी अब टेंशन नही तुम्हारी है
लाइब्रेरी और डिक्शनरी कहां पडी है अब कोने मे
गूगल खोलो मिल जायेगा हर प्रश्न का उत्तर मिनटो मे
खो गई है किताबे आज के इस दौर मे
शिक्षक भी अब पढाते है मोबाइल के इस शोर मे
(संध्या श्रीवास्तव)
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal