मानवता के साथ शिक्षा देना जरूरी : प्रो0 जेपी पाण्डेय
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के पांच शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया। पिछले सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने कहा कि क्लासरूम में पढ़ाने वाला ही सिर्फ शिक्षक नहीं होता। जिससे भी शिक्षा मिले वह शिक्षक हो सकता है। एक बच्चे से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसा शिक्षक होता है समाज भी वैसा ही बन जाता है। इसलिए शिक्षक की जिम्मेदारी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज सबसे जरूरी है शिक्षका मानवता के साथ शिक्षा देने की। अपने मूल्यों से बिना समझौता किये शिक्षा के लक्ष्य को पाना है। उन्होंने शिक्षकों के सामने वर्तमान में अवसर और चुनौतियों को रेखांकित किया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के पूर्व कुलपति प्रो0 जेबी वैश्म्पायन ने कहा कि हर किसी में एक शिक्षक का कहीं न कहीं गुण होता है। जिससे समाज कोई न कोई सीखता है। लेकिन शिक्षक को शिक्षा के साथ ही छात्रों को संस्कार देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अलग स्थान है। कहा कि एक शिक्षक समाज को आगे ले जाता है। इसलिए उसकी जिम्मेदारी औरों से ज्यादा है। उसे हमेशा अपने व्यवहार से समाज को शिक्षा देना चाहिए।
इन्हें मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के डॉ0 आशुतोष तिवारी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकर नगर के डॉ0 मो0 असलम हुसैन, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के डॉ0 अनुराग चौहान, जीएल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा के डॉ0 अम्बुज सक्सेना को को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त यूपीटीटीआई कानपुर के डॉ0 अरूण कुमार सिंह गंगवार को सम्मानित किया गया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। समारोह की रूपरेखा प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की। जबकि संचालन एसो0 डीन इनोवेशन अनुज कुमार शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह ने दिया। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, कैस के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक, एफओएपी की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल सहित अन्य शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।