Wednesday , September 3 2025

Wobble डिस्प्लेज़ ने लांच किया मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच गूगल टीवी 5.0

नयी दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। Indkal Technologies के इनहॉउस तकनीकी ब्रांड Wobble डिस्प्लेज़ ने आज भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता टेलीविज़न में नया ही बेंचमार्क सेट करते हुए मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच गूगल टीवी 5.0 को पेश करने की घोषणा की। यह तकनीकी चमत्कार अन्य ब्रांड्स से कहीं आगे है और (वास्तव में) Wobble डिस्प्ले की डिस्प्ले तकनीकी के क्षेत्र में रिसर्च और इन्नोवेशन की ताकत का नजारा दिखा रहा है। अंतर्रराष्ट्रीय ब्रांड के कब्जे में रहने वाले इस सेगमेंट में इस तरह किसी भारतीय कंपनी का आना बहुत बड़ी घटना है। 

मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच टीवी ने इस बड़े साइज में भारत के पहले QLED + MiniLED डिस्प्ले तकनीकी के साथ भारतीय घरों में मनोरंजन के लिए एक नयी दुनिया ही बना दी है। इससे Wobble डिस्प्ले ने एंड्राइड के साथ लेटेस्ट गूगल टीवी 5.0 को एडवांस्ड क्वांटम डॉट कलर की खासियत के साथ 116.5 इंच की mini-LED बैकलाइट की सटीकता को एक साथ पेश कर दिया। इस स्तर की स्मार्ट विशेषताओं और बेहतरीन कंटेंट इंटीग्रेशन से लिविंग रूम एक शानदार मनोरंजन की जगह बन जाता है।

240W 6.2.2-चैनल की ताकत से सजे हुए दो डेडिकेटेड वूफ़र के साथ मैक्सिमस बेहतरीन विज़ुअल अनुभव को अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया। बिलकुल थिएटर की तरह का अहसास – शानदार डायनामिक्स, एकदम स्पष्ट डिटेलिंग, पूरी जगह को घेर लेने वाली थ्री-डायमेंशनल आवाज, यानी सिनेमा का पूरा अनुभव अब घर बैठे ही मिल रहा। 

 Indkal Technologies के सीईओ, आनंद दुबे ने कहा, “भारतीय कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए आज एक ऐतिहासिक पल है। मैक्सिमस सीरीज़ 116.5-इंच सिर्फ़ अब तक भारत का सबसे बड़ा टीवी ही नहीं है, – बल्कि यह हमारे विज़न का एक प्रमाण है। जिसने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए स्टैंडर्ड बना दिए हैं और उनके विजुअल और ऑडियो अनुभव में एक अलग लेवल का सुधार कर दिया है। हम सिर्फ़ एक नया प्रोडक्ट पेश नहीं कर रहे हैं बल्कि हम दुनिया के सबसे एडवांस सिनेमा अनुभव को कड़ी टक्कर देते हुए होम एंटरटेनमेंट के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।”

मैक्सिमस सीरीज़ में नायाब QLED + MiniLED डिस्प्ले तकनीक को एंड्रॉयड 14 की ताकत से सजे गूगल टीवी 5.0 से मिला कर एक बेमिसाल विज़ुअल इकोसिस्टम पेश किया है। डिस्प्ले में 2000 निट्स की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस है – जो भारत में ज्यादातर प्रीमियम टीवी से ज्यादा है। यह डॉल्बी विज़न एटमॉस के साथ HDR प्रदर्शन देता है और सिनेमा जैसा ऑडियो-विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। टेलीविज़न की 4K 144Hz नेटिव रिफ्रेश रेट क्षमता इसे बेहतरीन गेमिंग डिस्प्ले तक पहुंचा देती है। यह फ्लूइड के साथ नेक्स्ट-जनरेशन कंसोल गेमिंग और पीसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। प्रोफेशनल गेमर की जरूरतों के मुताबिक इसमें लेग-फ्री प्रदर्शन है।