Wednesday , August 20 2025

मोशन एजुकेशन : 22 अगस्त तक बढ़ाया ‘शिक्षा का महाउत्सव’ अभियान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश का अग्रणी एडटेक कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन ने अपने बहुप्रतीक्षित डिजिटल अभियान ‘शिक्षा का महोत्सव’ को छात्रों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के बाद 22 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया है। यह पहल न सिर्फ जेईई और नीट जैसे कठिनतम प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी को किफायती बना रही है, बल्कि छात्रों को एक नई दिशा और ऊर्जा भी दे रही है। पहले ही चरण हजारों छात्रों ने इस अभियान से लाभ उठाकर बेहतर शिक्षा प्रबंदन, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और अत्याधुनिक डिजिटल टूल्स के सहारे अपनी सफलता की राह आसान की है।

‘शिक्षा का महोत्सव’ न सिर्फ छात्रों के सपनों को पंख दे रहा है, बल्कि उन्हें सफलता की ओर आत्मविश्वास के साथ अग्रसर होने की प्रेरणा भी प्रदान कर रहा है। यह अभियान जेईई और नीट के इच्छुक छात्रों के लिए है, जिनमें कक्षा 11 और 12 के छात्र और ड्रॉपर भी शामिल हैं। यह पहल जेईई और नीट के लिए लोकप्रिय अमृत पाठ्यक्रम, अमृत कॉम्बो पैकेज, एनसीईआरटीअभ्यास पुस्तकें, टेस्ट सीरीज़, एक-एक करके शंका समाधान सत्र, ओलंपियाड और फ़ाउंडेशन पाठ्यक्रम प्रदान करती है जो युवा छात्रों में मज़बूत वैचारिक समझ विकसित करते हैं। कूपन कोड शिक्षा के ज़रिए 30% से 80% तक की छूट दी जा रही है। 

उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, मोशन एजुकेशन के सीईओ और संस्थापक, नितिन विजय ने कहा, “शिक्षा का महोत्सव को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया भारत में किफ़ायती और सुलभ शिक्षण अवसरों की गहरी ज़रूरत को दर्शाती है। हमने छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों तक पहुँचने के लिए इस अभियान को सोच-समझकर तैयार किया है, जहाँ व्यवस्थित परीक्षा तैयारी की सुविधा सीमित हो सकती है। कम लागत पर डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराकर, हमारा लक्ष्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा के इस महत्वपूर्ण चरण में सहयोग प्रदान करना है।”