Wednesday , August 20 2025

अलीगंज में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार हो रहे दरबार में विराजेंगे बप्पा


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अलीगंज का राजा गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से 13वां श्री गणेश जन्मोत्सव का आयोजन 27 से 31 अगस्त तक ‘गुलाब वाटिका अपार्टमेंट’ नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास, अलीगंज मे किया जायेगा।

संरक्षक राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मिश्रा ने बताया कि गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, महामंत्री शरद तिवारी ने बताया कि इस बार बप्पा का दरबार आपरेशन सिंदूर की थीम पर तैयार हो रहा है।

मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि पंडाल सजाने के लिए कोलकाता से आए करीब एक दर्जन कारीगर पिछले 20 दिनों से बप्पा का दरबार तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बप्पा के दरबार के अलावा सड़क पर दो मुख्य द्वार भी तैयार किया जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के बाहर मेले जैसा माहौल रहेगा जिसमें बच्चों के लिए कई स्टाल लगाए जाएंगे व झूले लगाए जाएंगे जिसका बच्चे भरपूर मनोरंजन प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि बप्पा के दरबार में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा।