लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में ‘अंतर्शाखीय ‘साइंस क्विज कंपटीशन’ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाओं से कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं में से पहले से चयनित 25-25 कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी शाखाओं के बच्चों से सामूहिक रूप से बारी-बारी से एक-एक करके कुल 25-25 प्रश्न पूछे गए।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के मेधावियों ने 25 प्रश्नों में से 19 प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के बच्चों ने 25 में से 18 प्रश्नों के सही उत्तर देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की छात्राओं ने 25 में से 17 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग को मात्र 6 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर संतोष करना पड़ा।

बेलीगारद शाखा की प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या के साथ इन्चार्जेस एवं विषय अध्यापक उपस्थित रहे।