Friday , August 15 2025

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डॉ० ऋचा दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् परिसर स्थित भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्राचार्य, उप-प्राचार्या, विभागाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह डाॅ० अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं राम दरबार, माँ सरस्वती, महात्मा गाँधी, पं० लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। 

आकांक्षा कन्नौजिया व सीता शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। उप-प्राचार्या डाॅ० ऋचा दुबे द्वारा सभी लोगों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नैन्सी सोनी, सान्वी चतुर्वेदी व पूर्णिमा वर्मा एवं अभय शंकर अवस्थी ने एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। स्नेहा मिश्रा, अंजली पाल एवं आराधना सिंह, कुशाग्र श्रीवास्तव ने गीत, श्रेजल श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह रावत व साक्षी जायसवाल ने भाषण एवं गौरव विश्वकर्मा ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। 

पूर्व में सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र पाठक ने नागरिक व सामाजिक मूल्यों से अवगत होने एवं राष्ट्र के प्रति सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक समिति की सदस्या दीपिका, उज़मा जायसी एवं अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन अभय शंकर अवस्थी एवं आदित्य सौरभ पाण्डे द्वारा किया गया। 

इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ० गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डॉ० ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, विभागाध्यक्ष डाॅ० अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, सच्चिदानन्द सिह, प्राध्यापकगण देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी, मारिया एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी रतिराम ज्ञानी, ममता तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।