लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में 79वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता ने झंडारोहण कर किया। साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। इसके पश्चात महाविद्यालय की समारोहक डॉ. सरिता सिंह के द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा (उ०प्र०) के संदेश का वाचन किया गया।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट डॉ. मधुमिता गुप्ता के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया। जिसमें सभी ने तिरंगा के साथ सेल्फी ली। महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर आधारित एकल एवं समूह नृत्य की मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राघवेंद्र मिश्र ने देश प्रेम से परिपूर्ण काव्य पाठ किया। डॉ० अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य में देश के प्रति अपने कर्तव्यों एवं अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने देश को आजादी दिलाने में राष्ट्र के अमर शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं अनुशासन से अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नीतू सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।