Friday , August 15 2025

LULU मॉल : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर SSB के जैज़ बैंड ने जगाई देशभक्ति की अलख

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल लखनऊ द्वारा लुलु मॉल में एक गरिमामय एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जैज़ बैंड ने देशभक्ति की उमंग और जोश से सराबोर गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीमांत लखनऊ के उप महानिरीक्षक संजय शेरखाने के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बल के उपमहानिरीक्षक डॉ. नितीश प्रसाद, कमांडेंट डॉ. ए.के. सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ 4वीं वाहिनी, एसएसबी द्वारा मॉल परिसर में अत्याधुनिक शस्त्रों एवं उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसने जनमानस को विशेष रूप से आकर्षित किया। लोगों ने इस प्रदर्शनी में गहरी रुचि लेते हुए एसएसबी के शौर्य, क्षमता एवं तकनीकी दक्षता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

लुलु मॉल प्रशासन ने एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों का गर्मजोशी और सम्मानपूर्वक स्वागत किया। यह आयोजन न केवल जनमानस में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने वाला रहा, बल्कि सशस्त्र सीमा बल और नागरिकों के बीच सौहार्द, विश्वास एवं सहयोग की डोर को भी और मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।