Wednesday , August 20 2025

AKTU : म्यूजिकल कॉन्सर्ट में गीत संगीत के जरिये भरा देश प्रेम का जोश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के दौरान म्यूजिकल कॉन्सर्ट एवं मेला का आयोजन किया गया। म्यूजिकल कॉन्सर्ट में फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर के छात्रों ने संगीत की धुन पर देश भक्ति के गीतों को प्रस्तुत कर समा बांध दिया। 

तेरी मिट्टी में मिल जावां—देश मेरे, देश मेरे जैसे गीतों के जरिये देश भक्ति का जोश भरा। इसके अलावा छात्रों की एक टीम ने मनमोहक नृत्य की भी प्रस्तुति दी। इसी तरह छात्रों की एक टीम ने मां भारती पर आधारित एक नाट्य भी प्रस्तुत किया। भारत की एकता अखण्डता और राष्ट्रीयता को एक सूत्र में बांधे रखने का इस नाट्य ने संदेश दिया।

वहीं मेले में साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जागरूकता, बैंक, किताबों, खाने-पीने के सामानों सहित अन्य तरह के स्टॉल लगाये गये। जिस पर काफी भीड़ रही। इस दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय, सरोज पाण्डेय, वित्त अधिकारी एवं कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी छात्र उपस्थित रहे।