- सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में शुरू हो रहे बीटेक के पाठ्य विन्यास और बीओएस, शिक्षकों को शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अलाउंस देने के प्रस्तावों को दी गयी मंजूरी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में विद्यापरिषद की बैठक हुई। जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। विश्वविद्यालय के संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज लखनऊ में इस सत्र से शुरू हो रहे बीटेक पाठकक्रम के पाठ्यविन्यास और पाठ्य चर्चा के अलावा बोर्ड ऑफ स्टडीज के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय अपने परिसर में आधुनिक तकनीकी के चार ब्रांच में बीटेक शुरू कर रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों के शोध को बढ़ावा देने के लिए घटक संस्थान के शिक्षकों को क्युमेलेटिव प्रोफेशनल डेवलपमेंट अलाउंस दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इस अलाउंस के तहत शिक्षकों को तीन साल तक तीन लाख रूपये देने का प्रावधान किया गया है। इसके जरिये शिक्षकों को अपने शोध पत्रों को देश-विदेश में आयोजित सेमिनार में प्रस्तुत करने में सहयोग मिलेगा।
छात्रों को इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तैयार करने के लिए बीटेक में इंडस्ट्री लेड माइनर कोर्सेस को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। इसके जरिये छात्रों को आधुनिक तकनीकी सहित अन्य स्किल्ड सिखाने पर जोर रहेगा। घटक संस्थानों में अध्ययनरत परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों को अब पढ़ाई के साथ छात्रवृत्ति पाने का अवसर भी दिया गया है। अर्निंग वाईल लर्निंग योजना के तहत इन छात्रों को 10 हजार रूपये अधिकतम मासिक की छात्रवृत्ति देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। ऐसे छात्रों को लैब करने के साथ ही अन्य गतिविधियों में अपना योगदान देना होगा। इसके अलावा डिग्री और मार्कशीट को ब्लॉकचेन तकनीकी पर रखी जाएगी।
वहीं कैरीओवर परीक्षा को एमसीक्यू आधार पर कराने के प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखाई गयी। एमसीक्यू पेपर थ्योरी पेपर के समतुल्यता को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक, डीन पीजी प्रो0 सीतालक्ष्मी, डीन यूजी प्रो0 अनुराग त्रिपाठी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal