लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत ट्रांस गोमती जनकल्याण महासमिति ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में भव्य राष्ट्रध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
अभियान के लिये महासमिति के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने महासमिति को प्रचुर मात्रा में राष्ट्रध्वज उपलब्ध करवाए थे। नीरज सिंह ने कहा कि “राष्ट्रध्वज हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है। आइए, 15 अगस्त को इसे हर घर, हर दिल में फहराएँ।”
महासमिति के अध्यक्ष अभिनव नाथ त्रिपाठी व महासचिव प्रवीण श्रीवास्तव ने लखनऊवासियों से अपील की कि 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस को उत्साह और गरिमा के साथ मनाएँ।
इस अवसर पर महासमिति के उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद अरुण राय, अभय सिंह, शैलेंद्र राय ‘डब्बू’, पार्षद राजेश सिंह गब्बर, पार्षद संजय सिंह, समिति के पदाधिकारी नितिन पटेल, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद मनोज अवस्थी, मधु चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, मिथिलेश मिश्रा समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।