लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे भरोसेमंद स्किनकेयर ब्राण्ड डाबर गुलाबारी ने अपने नए प्रोडक्ट डाबर गुलाबारी रोज़ वॉटर स्प्रे का लॉन्च किया। बुधवार को लखनऊ में ब्राण्ड अम्बेसडर और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की मौजूदगी में भव्य लॉन्च समारोह का आयोजन हुआ।
नया फेस स्प्रे गुलाबारी रेंज में आधुनिक एडीशन है, जो दिन भर त्वचा को तरोताज़ा बनाए रखने और हाइड्रेट करने का आसान तरीका है। 100 फीसदी गुलाब के अर्क़ से बना यह स्प्रे थकी, बेजान त्वचा को तुंरत ताज़गी देता है और त्वचा को प्राकृतिक चमक देकर मेकअप सेट करने में मदद करता है।
नए प्रोडक्ट के लॉन्च के अवसर पर दिशा पाटनी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से अपनी त्वचा की देखभाल के लिए नैचुरल चीज़ों पर ही भरोसा करती हूं और डाबर गुलाबारी सालों से मेरे स्किनकेयर रूटीन का ज़रूरी हिस्सा रहा है। रोज़ वॉटर स्प्रे गेम-चेंजर है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, यह मिनटों में त्वचा को फ्रैश और चमकदार बना देता है, फिर चाहे मैं फिल्म के सेट पर हूं या कहीं ओर।’

अभिषेक जुगरान (एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड) ने कहा, “अपने उपभोक्ताओं के लिए डाबर गुलाबारी रोज़ वॉटर स्प्रे का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। प्राकृतिक अवयवों से भरपूर आधुनिक एवं सुविधाजनक स्किनकेयर समाधान उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हम यह नया प्रोडक्ट लेकर आए हैं। प्राकृतिक गुलाबों के अर्क के अर्क़ से बना यह अनूठा फॉर्मूला निश्चित रूप से बहुत से लोगों के डेली स्किनकेयर का अभिन्न हिस्सा बन जाएगा। दिशा पाटनी अपनी चमकदार त्वचा और प्राकृतिक खूबसूरती के चलते इस प्रोडक्ट के लिए परफेक्ट चेहरा हैं।”
डाबर गुलाबारी रोज़ वॉटर स्प्रे का 120 एमएल पैक रु 59 में और 59 एमएल पैक रु 35 में उपलब्ध है। इसे देश भर के अग्रणी रीटेल स्टोर्स, ऑनलाईन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है।