Wednesday , August 20 2025

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल : अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में बनाई पहचान, मिले ये पुरस्कार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, शहीद पथ शाखा अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन, जिम्मेदार नेतृत्व, तकनीकी नवाचार और सतत प्रयासों के लिए आज एक मिसाल बन चुका है।

मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया ने हाल ही में अर्जित की गई उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल और आईटी निदेशक हरीश संदुजा, प्रधानाचार्या पूनम कोचिट्टी तथा उप- प्रधानाचार्य पंकज राठौर भी उपस्थित रहे।

नेतृत्व टीम ने बताया कि मात्र 9 वर्षों के भीतर विद्यालय ने शहर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में अपनी पहचान बनाई है और हाल ही में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय को अपनी कार्यसंस्कृति, शिक्षक-अनुकूल वातावरण और विकास के अवसरों के लिए टी4 एजुकेशन द्वारा ‘काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के रूप में प्लेटिनम प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लखनऊ में केवल इसी विद्यालय को प्राप्त हुआ है। टी4 एजुकेशन, जो 165 देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षकों का वैश्विक समुदाय है, ने विद्यालय को 95.2% के समग्र स्कोर और 81.8 के नेट प्रमोटर स्कोर के आधार पर यह रेटिंग प्रदान की।

इसके साथ ही, विद्यालय को क्यूएस आई-गेज द्वारा डायमंड रेटिंग भी प्राप्त हुई है। यह सम्मान पूरे लखनऊ में केवल इसी विद्यालय को मिला है। मूल्यांकन में शिक्षण और अधिगम, योग्यता विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व, संसाधन और सुविधाएँ, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जीवन कौशल, व्यावसायिक विकास और कला एवं संस्कृति जैसे कई मानदंड शामिल थे। यह देश के केवल 17 विद्यालयों में से एक है, जिन्हें यह प्रतिष्ठित रेटिंग प्राप्त हुई है।

पिछले 9 वर्षों में विद्यालय ने तकनीकी एकीकरण, मूल्य-आधारित शिक्षा और स्थिरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। यह लगातार कई वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट शोकेस स्कूल के रूप में प्रमाणित है। राउंड स्क्वायर के लिए उम्मीदवार स्कूल है और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा स्थिरता के प्रति समर्पित विद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। विद्यालय की विशेषताओं में से एक है इसकी सुबह की सभा, जहाँ विद्यार्थी सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर चर्चा और वाद-विवाद करते हैं।

शैक्षणिक क्षेत्र में भी विद्यालय ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। वेदांशी तिवारी ने 2025 की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सिटी टॉपर का स्थान प्राप्त किया, जबकि विजेता सिंह 2024 में राष्ट्रीय सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा टॉपर रहीं। विद्यालय के छात्रों ने नृत्य, खेल, तकनीकी उत्सव और सौंदर्य प्रतियोगिता जैसे विविध क्षेत्रों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।