लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सोमवार सरस मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ समाज सेविका बिंदु बोरा ने किया।

इस मेले में छात्राओं द्वारा अनेक सुरुचिपूर्ण व्यंजन तथा हस्तकला से संबंधित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। छात्राओं द्वारा इसके अंतर्गत विभिन्न खेलों को भी सम्मिलित किया गया।

प्रोफ़ेसर विनीता लाल एवं प्रोफ़ेसर शिवानी श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आयोजित इस मेले में एनएसएस, एनसीसी, रेंजर्स की छात्राओं के अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बिंदु बोरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं में देश प्रेम की भावना का विकास होना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कहाकि आजादी के इस महापर्व पर अनेक आकर्षक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

समारोहिका डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संयोजन और संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।