लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी से अपडेट करने के लिए लगातार जोर दे रहा है। इसके लिए कार्यशाला, संगोष्ठी, ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम किये जा रहे हैं। ताकि छात्र इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों के मुताबिक तैयार हो सकें। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से एरा फाउंडेशन के सहयोग से 30 दिन का इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है।
ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय परिसर में रोबोटिक्स एवं इनोवेशन एंड थिकिंग डिजाइन में इंटर्नशिप के दौरान विशेषज्ञ छात्रों को हैंडऑन प्रशिक्षण देंगे। रोबोटिक्स में 60 एवं इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग में 68 छात्र निःशुल्क इंटर्नशिप कर रहे हैं। इस दौरान उभरती नई तकनीकी के साथ प्रोफेशनल स्किल की जानकारी भी दी जाएगी। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के अनुसार विश्वविद्यालय लगातार अपने छात्रों को नई तकनीकी में दक्ष बनाने के लिए कार्य कर रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal