लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीवर सफाई कार्य में प्रयुक्त अत्याधुनिक सुपर सकर और जेटिंग मशीनों के सुरक्षित एवं प्रभावी संचालन को लेकर सुएज द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण मशीन निर्माण कंपनी टीपीएस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, भिवाड़ी (राजस्थान) से आए विशेषज्ञ बृज मोहन सिंह ने दिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को मशीनों के सही और सुरक्षित उपयोग की विस्तृत जानकारी देना था। जैसे कि इन्हें कब, कहां और कैसे संचालित किया जाए तथा किन परिस्थितियों में इनका प्रयोग वर्जित है। सत्र में ड्राइवर, हेल्पर, एसेट टीम, सुपरवाइजर और जोनल इंचार्ज सहित 50 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने कहा, “आधुनिक मशीनों के सुरक्षित उपयोग हेतु प्रशिक्षण न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि कार्य की गुणवत्ता और दक्षता में भी वृद्धि करता है। सुएज समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, ताकि हमारी टीम नवीनतम तकनीकों से परिचित रहे।”
इस प्रशिक्षण सत्र पर सुएज से ऑपरेशन इंचार्ज धर्मेंद्र भारती, नेटवर्क इंचार्ज रजनीश शर्मा, अमित साह और सुमित सिंह भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal