Saturday , August 9 2025

शालीमार ग्रुप : आधिकारिक वेबसाइट और पेज पर दी गई जानकारी पर करें भरोसा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शालीमार ग्रुप ने लखनऊ में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि हमारी किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आधिकारिक नंबर व वेबसाइड पर ही संपर्क करें। किसी अन्य पेज पर शालीमार के नाम से बेचे जाने वाले फ्लैट्स या किसी अन्य प्रॉपर्टी के लिए ग्रुप जिम्मेदार नहीं होगा। 

इस संबंध में शालीमार कॉर्प लिमिटेड के डायरेक्टर कुणाल सेठ ने कहा कि एआई और ऑनलाइन के जमाने में यह जरूरी है कि खरीदार सही जगह पर अपना पैसा लगाएं। इसके लिए आवश्यक है कि वह ऑथेंटिक बायर्स से ही प्रॉपर्टी खरीदें। अक्सर यह देखा जाता है कि सस्ती प्रॉपर्टी के लालच के कई बार बड़ी कंपनियों की प्रॉपर्टी दूसरी जगह से खरीदने की कोशिश करते हैं, जिसमें बाद में धोखे का शिकार हो जाते हैं। जरूरी है कि जीवन भर की कमाई को सोच-समझकर सही जगह पर इन्वेस्ट किया जाए। उन्होंने बताया कि शालीमार के सभी सोशल मीडिया पेज वेरिफाइड हैं। ऐसे में जरूरी है कि बायर्स हमारे वेरिफाइड पेज पर पोस्ट जानकारी के आधार पर ही फैसला करें न कि किसी थर्ड पार्टी पेज और पोस्ट पर।