Thursday , August 7 2025

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज को मिले पांच नए कम्प्यूटर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज को 5 नए कंप्यूटर उपलब्ध कराए। महाविद्यालय में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं एनईपी 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में यह सराहनीय योगदान है। 

छात्राओं के कौशल एवं विकास को बढ़ावा देने एवं छात्राओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए कंप्यूटर एक अनिवार्य उपकरण है। जिसकी उपलब्धता से महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं अत्यधिक उत्साहित है एवं महाविद्यालय परिवार भी गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। 

प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि अनुदानित महाविद्यालयों के पास किसी भी तरह का बजट नही होता है। जिससे कॉलेज मे कंप्यूटर जैसी अनिवार्य हो चुकी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। विधायक द्वारा इसके पूर्व भी कॉलेज की छात्राओं के लिए पांच कंप्यूटर एवम एक डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराया गया था। आगे भी छात्राओं के तकनीकी कौशल एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया गया था। 

उसी आश्वासन को पूर्ण करने के लिए पूरा महाविद्यालय परिवार उनका आभार प्रकट करता है। उक्त प्रक्रिया में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजेता दीक्षित का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय परिवार को यह आशा है कि भविष्य में भी छात्राओं के हितों को बढ़ावा देने हेतु विधायक का सहयोग मिलता रहेगा।