Tuesday , August 5 2025

मानसून में सीवर सफाई के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें सफाई मित्र : राजेश मठपाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने मानसून सीजन के दौरान सभी सफाई मित्रों से सावधानीपूर्वक कार्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय सीवर सफाई एक अत्यंत जिम्मेदारी भरा कार्य बन जाता है, ऐसे में कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

राजेश मठपाल ने कहा कि जिन स्थानों पर मैनहोल के पास खुले बिजली के तार हैं या नाले मैनहोल से सटे हुए हैं, वहां कार्य करते समय पूर्ण सुरक्षा उपाय अपनाएं। सुएज अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश जारी किए गए हैं।

परियोजना निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि सुएज कर्मचारियों को पीपीई किट, गैस डिटेक्टर और आवश्यक सुरक्षा उपकरण पहले ही उपलब्ध करवा चुका है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति से सुरक्षित रह सकें।