लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अलीज़ा जैदी एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में छात्राओं, शिक्षिकाओं एवम शिक्षणेत्तर स्टाफ को त्वचा संबंधित सामान्य से लेकर जटिल रोगों की पहचान, कारण व सावधानी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। परामर्श दिया गया कि कैसे सही दिनचर्या, पोषण और त्वचा की देखभाल के माध्यम से त्वचा रोगों से बचा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद छात्राओं को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। जिससे उन्हें उचित इलाज प्राप्त हो सके। सभी ने शिविर के दौरान व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्याओं पर भी परामर्श लिया और विशेषज्ञों द्वारा संतोषजनक समाधान प्राप्त किया।

इस शिविर का सफल आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया के कुशल निर्देशन एवम डॉ. अंजू यादव और साइमा के सहयोग से हुआ।
शिविर का उद्देश्य केवल उपचार देना नहीं था, बल्कि छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता के प्रति प्रेरित करना भी था। इस अवसर पर डॉ. अलीज़ा जैदी ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा, “स्वस्थ त्वचा केवल सौंदर्य की बात नहीं है, यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य का प्रतिबिंब है। यदि आप जागरूक रहेंगी, तो कई बीमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकेंगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal