Sunday , August 3 2025

लखनऊ उत्तर : सेवा शिविर में मिली योजनाओं की जानकारी, मौके पर ही किया आवेदन

लखनऊ उत्तर में जुड़ रहे विकास के नित नये आयाम : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर में स्थित त्रिवेणीनगर के जय भोले बैक्वेट हॉल में ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ श्रृंखला के तहत आयोजित सेवा शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया। शिविर का शुभारभ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, स्थानीय पार्षद देवशरण शर्मा उर्फ मुन्ना मिश्रा एवं अवधेश त्रिपाठी ने किया। उन्होंने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे।

इस अवसर पर डबल इंजन सरकार की लोक हितैषी नीतियों की चर्चा करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते। लाभार्थी को सीधे उनके खाते में पैसे मिल रहे हैं। सरकार जनता के द्वार खड़ी है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को सम्मान और उनकी सुरक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। नारी अस्मिता पर प्रहार करने वालों को माकूल जवाब मिलेगा।

डा. नीरज बोरा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में विकास के नित नये आयाम जुड़ रहे हैं और लोगों को हर क्षेत्र में सुगमता हो, इसके लिए निरन्तर प्रयास जारी है।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से अशोक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक आरएन मिश्रा, जिला उद्योग कार्यालय से संदीप कुमार, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से सतीश गुप्ता, खाद्य एवं रसद विभाग से संजय शर्मा, श्रम विभाग से फारुख अंसारी, सोनू राजपूत, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से अफसर हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से आयुष्मान कार्ड टीम तथा टीम डा. नीरज बोरा की ओर से नितिन शर्मा, राहुल, हिमांशु, अमित, अंकित, अम्बरीश, शुभम, विशाल गुप्त आदि स्वयंसेवी कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

कैम्प कोआर्डिनेटर नैमिष सोनी ने बताया कि इस रविवार को हुए कैम्प में 47 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के 30 आवेदन किये गये। राशन कार्डों में 8 नये यूनिट जोड़े गये। कन्या सुमंगला योजना के 3, पेंशन से सम्बन्धित 2, आवास योजना हेतु 2, आय प्रमाण पत्र हेतु 5 आवेदन हुए। इसके अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन हेतु संचालित योजना, श्रमिकों हेतु संचालित योजना आदि के साथ ही समाज कल्याण विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।