Friday , August 1 2025

बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कोऑर्डिनेशन ऑफ बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन की यूपी इकाई द्वारा गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के बाहर भूख हड़ताल एवं धरना आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों एवं जनपदों के सदस्यों ने भाग लिया।

सभा में महासचिव अतुल स्वरूप ने कहाकि आज सभी बैंक लाभ की स्थिति में है और सरकार को हर वर्ष लाभांश प्राप्त होता है। केवल स्टेट बैंक का पेंशन फंड ही 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक है तथा उससे प्राप्त ब्याज एवं अन्य लाभांश से ही पेंशन वितरण का कार्य होता है। यह स्थिति लगभग सभी बैंकों की है, इसके बावजूद सरकार बैंक पेंशनरों को उनकी अपनी धनराशि से ही पेंशन वृद्धि नहीं करने दे रही है। हम मांग करते हैं कि हर द्विपक्षीय समझौते के साथ पेंशन में वृद्धि की जाए।

स्टेट बैंक पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा ने कहा कि सरकारी विभागों में पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा पूर्व की भांति मिलती रहती है। जबकि बैंक के पेंशनर्स एवं रिटायरीज को अपने पैसे से चिकित्सा बीमा लेना पड़ता है। सरकार ने आदेश भी दिया है कि बैंक पेंशनर्स को चिकित्सा बीमा के प्रीमियम का भुगतान बैंक प्रबंधन द्वारा किया जाना चाहिए।

सेंट्रल बैंक के एसएन वर्मा ने मांग की कि पेंशनर संगठनों को भी आईबीए, बैंक और सरकार से सीधी वार्ता में शामिल किया जाए। ताकि उनसे संबंधित मुद्दों पर सकारात्मक विचार किया जा सके।

सभा को आरएस वर्मा (पीएनबी), आरके वर्मा (केनरा बैंक), हरिहर सिंह एवं रूबी (इंडियन बैंक) तथा हरीहर गुप्ता (आईओबी) आदि ने भी संबोधित किया। सभा में अनशन करने वाले उपरोक्त नेताओं के अतिरिक्त स्टेट बैंक के  केके सिंह, वीके अवस्थी, जीएस भंडारी, पवन कुमार, अनिरुद्ध श्रीवास्तव (बीओबी), डीके बाजपेई (देना बैंक), चंद्र प्रकाश (आईओबी) आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि आज की भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के बाद भी यदि सरकार ने शीघ्र उचित कदम नहीं उठाया तो राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।