Friday , August 1 2025

संगोष्ठी में एफपीओ प्रतिनिधियों के आर्थिक संवर्धन पर हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पायनियर एग्री मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड और SEFCO द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये एफपीओ के प्रतिनिधियों के साथ उनके आर्थिक संवर्धन हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी मौजूद रहे। वहीं अमल कुमार वर्मा (भूतपूर्व IAS), मिलिंद काम्बले (पूर्व MLA, मुंबई), अशोक सिंह, शालिनी सिंह, कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों के लगभग 60 एफपीओ के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

इस आयोजन का उद्देश्य FPO को भारत की प्रतिष्ठित और सुस्थापित कंपनियों के फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), जैव उर्वरक, आदि के लिए रिटेल पार्टनर बनने में सक्षम बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। यह सम्मेलन एक ज्ञान-साझाकरण और ऑनबोर्डिंग प्लेटफ़ॉर्म के रूप में कार्य करेगा। जहाँ FMCG, जैव उर्वरक, आदि की विक्री और वितरण के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने के तरीके के बारे में बहुमूल्य जानकारी का आदान प्रदान किया गया।

Pioneer-Agri Marketing Private Limited और SEFCO की टीम सुचारू संचालन और लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, आपूर्ति-श्रृंखला संपर्क, प्रौद्योगिकी एकीकरण और प्रचारात्मक सहायता प्रदान करेगी।