Monday , July 28 2025

कलर्स : ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ सीजन 2 का धमाकेदार समापन

करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीती ट्रॉफी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उस किचन ने, जिसने पूरे भारत को हँसी, तालियों और स्वाद के साथ जोड़े रखा, इस सीजन का आखिरी पड़ाव तय कर लिया है। भव्य समापन से पहले शो ने दर्शकों को परोसा एक ज़बरदस्त फिनाले – जिसमें हंसी, ड्रामा और रोमांच के हर रंग थे। कलर्स का लोकप्रिय डिनरटेनमेंट शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ ने अपने ब्लॉकबस्टर सीजन 2 का समापन बड़े ही धूमधाम से किया। जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव की शानदार जोड़ी ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

इस सीजन की कहानी सिर्फ एक रेसिपी तक सीमित नहीं रही। सरप्राइज एंट्रीज, मिड-सीजन ट्विस्ट्स और हँसी से लेकर दिल को छू लेने वाले भावनात्मक पलों तक—हर एपिसोड एक नया ‘फ्लेवर बम’ साबित हुआ। कृष्णा अभिषेक ने हर स्थिति को कॉमेडी में बदलने का हुनर दिखाया, जबकि सुदेश लहरी ने अपने धारदार वन-लाइनर्स से हर अराजकता को चीरते हुए अपनी ओल्ड स्कूल कॉमेडी का जलवा बिखेरा। 

अली गोनी की वापसी ने शो में नई ऊर्जा भरी, वहीं निया शर्मा की रि-एंट्री और सुदेश लहरी के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रुबीना दिलैक ने अपने रॉयल प्रेज़ेंस से शो में शाही रंग भरा और विक्की-अंकिता की नोकझोंक एक लगातार चलती मजेदार गाथा बन गई। होली स्पेशल, बॉलीवुड अवतार, मदर्स डे की भावुक प्रस्तुति और एकदम फिल्मी मीडिया एपिसोड—हर हफ्ता एक नया स्वाद लेकर आया। भारती सिंह की सिग्नेचर कॉमेडी और शेफ हरपाल सिंह सोखी की स्वाद से भरी समझदारी ने शो को हर हफ्ते प्यार, हँसी और सरप्राइज़ की डोज़ दी।

कभी-कभी सबसे बेहतरीन जोड़ियाँ प्लान नहीं होतीं, वे खुद-ब-खुद बन जाती हैं। यही हुआ करण और एल्विश के साथ। मसाले और स्टाइल के अनोखे मेल ने शो में कुकिंग का स्तर ही ऊँचा कर दिया। उनका मैक्सिकन बास्केट ट्रायो इतना परफेक्ट था कि शेफ हरपाल सिंह सोखी ने एपिसोड के बीच में ही उन्हें सलामी दी—जो शो के इतिहास में पहली बार हुआ।

एल्विश ने जहाँ अपने मजेदार वन-लाइनर्स से शुरुआत की थी, वहीं धीरे-धीरे एक निपुण शेफ के रूप में उभरे। अपने पार्टनर करण के साथ जीत का आलिंगन करते हुए उन्होंने भाईचारे की शानदार मिसाल पेश की। करण जहां योग करते हुए लाइमलाइट चुरा ले गए, वहीं एल्विश की चुलबुली बातचीत ने मस्ती का तड़का लगाया। इस जोड़ी ने मनोरंजन की आँधी चला दी और सबसे ज़्यादा गोल्डन स्टार्स अर्जित किए।

अपनी जीत पर करण कुंद्रा ने कहा, “सीजन 2 में लौटना मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रहा। इस सेट पर जो सहजता थी, वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है। न कोई दबाव, न कोई ओवरथिंकिंग, बस सच्चे दिल से मस्ती। ऐसा लगा जैसे मैं अपने उस परिवार में लौट आया हूं जिसने मुझे मिस किया। मैं सीजन के बीच में आया, बिना किसी तैयारी के, और अचानक एल्विश के साथ उस हाई-प्रेशर किचन में पहुंच गया जो सिर्फ अपनी इंस्टिंक्ट और जुगाड़ पर काम करता है और कमाल ये हुआ कि सब कुछ क्लिक कर गया। इस यात्रा की सबसे कीमती बात यह है कि इसके माध्यम से एक सीधी लेकिन शक्तिशाली बात लोगों तक पहुंची कि हर कोई खाना बना सकता है और बनाना भी चाहिए। क्योंकि खाना परफेक्शन नहीं, कनेक्शन की बात है।”

जीत की खुशी साझा करते हुए एल्विश यादव ने कहा, “जब मैंने लाफ्टर शेफ्स जॉइन किया, तो सोचा था कि यह बस एक मजेदार ब्रेक होगा। थोड़ी हंसी, कुछ किचन में गड़बड़ियाँ, और फिर वापस अपनी रोजमर्रा की जिंदगी। लेकिन इस शो की अपनी ही योजना थी। पहले हफ्ते से ही यह मुझे अपनी दुनिया में खींच लाया। जब करण और मैं एक टीम बने, तो एकदम परफेक्ट वाइब मैच हो गया। हमने कभी ज्यादा प्लानिंग नहीं की, बस आए, मस्ती की और रियल रहे। किचन मेरे लिए नया क्षेत्र था, लेकिन इस यात्रा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। सबसे खास बात यह रही कि मेरी मां ने इस सफर को देखा मेरी गलतियाँ, मेरा ग्रोथ और मेरी जीत।”