Monday , July 28 2025

स्मार्ट हाइड्रेशन के तहत टेट्रा पैक ने वितरित किए 1 लाख रेडी-टू-ड्रिंक ORS पैक


  • विश्व ओआरएस दिवस पर टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू व एल्केम के सहयोग से कानपुर में बांटे 1 लाख रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व ओआरएस दिवस पर कानपुर में एक लाख से अधिक रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैकेट वितरित किए गए। टीएसएल फाउंडेशन ने टेट्रा पैक, हेलवुड, केनव्यू और एल्केम के साथ मिलकर शहर में एक विशेष अभियान चलाया और लोगों को 1 लाख रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस मुफ्त बांटे। मानसून में बढ़ने वाली जलजनित बीमारियों और कम होती रोग प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए, केवल ओआरएस वितरण नहीं, बल्कि एक सशक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य आंदोलन बना। इस पहल ने कानपुर के कोने-कोने तक पहुँचकर सुरक्षित जलयोजन और स्वस्थ देखभाल का संदेश दिया।

हर साल 29 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व ओआरएस दिवस एक साधारण लेकिन जीवनरक्षक घोल ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) के असाधारण महत्व को रेखांकित करता है। इस पहल का उद्देश्य मानसून के दौरान होने वाली पानी से जुड़ी बीमारियों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) के खतरे को देखते हुए, सुरक्षित और प्रभावी हाइड्रेशन (पानी की सही मात्रा लेना) के बारे में जागरूकता फैलाना था।

रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पारंपरिक ओआरएस घोल से अलग है जिसमे पानी नहीं मिलाना पड़ता। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार तैयार घोल है जो साफ-सुथरे टेट्रा पैक कार्टन में उपलब्ध रहता है। इससे हर उम्र के लोग बच्चे हों या बुज़ुर्ग आसानी से और सुरक्षित तरीके से हाइड्रेटेड रह सकते हैं।

टेट्रा पैक साउथ एशिया के मार्केटिंग डायरेक्टर सौरभ सिन्हा ने इसके लाभ बताते हुए कहा, “हाइड्रेशन एक आसान आदत है जो स्वास्थ्य पर बड़ा असर डाल सकती है। रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस को लोगों तक पहुंचाकर, हम उन्हें और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए तैयार करना चाहते हैं।”

इस अभियान को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने के लिए, रेडियो, सोशल मीडिया और ज़मीनी स्तर पर जागरूकता गतिविधियों के ज़रिए व्यापक पहुँच (360-डिग्री) सुनिश्चित की गई। इस मुहिम का मुख्य फोकस लोगों को यह समझाना था कि ओआरएस का इस्तेमाल केवल बीमार होने पर ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की सेहत के लिए भी ज़रूरी है।

रेडी-टू-ड्रिंक ओआरएस पैक को भरोसेमंद ब्रांड्स जैसे हेलवुड (ElectroRush), केनव्यू (ORSL) और अल्केम (ORS Insta) द्वारा तैयार किया गया है। ये सभी मिलकर हाइड्रेशन को आसान, सुरक्षित और सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

टीएसएल फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा मानना है कि स्वास्थ्य की शुरुआत सही जानकारी और उसकी आसान पहुँच से होती है। यह पहल समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक छोटा, लेकिन अहम कदम है और इसकी शुरुआत शरीर में पानी की सही मात्रा बनाए रखने से होती है।”

यह एक महीने तक चलने वाला अभियान 29 जुलाई विश्व ओआरएस दिवस को समाप्त होगा। यह मुहिम इस बात की सशक्त याद दिलाएगी कि स्वस्थ रहने के लिए सही तरीके से हाइड्रेटेड रहना सबके लिए ज़रूरी और आसान होना चाहिए।