हरिद्वार (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक भगदड़ की घटना से अफरातफरी मच गई। भगदड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाकि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal