लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव और वैश्य महिला समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने कहा कि भाजपा को देश का वैश्य समाज और व्यापारी बड़ी संख्या में अपनी पार्टी व सरकार मानता है, जो झूठ का अहम बिंदु है। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के बड़बोले बोल कि बिजली बिभाग कोई बनिया की दूकान नही है जहां पैसा दे दिया सामान नहीं मिलेगा, बनिया समाज की भावना में कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री का इस तरह का बयान वैश्य व्यापारी-बनिया समाज का अपमान है। इस पर उन्हें वैश्य व्यापारी समुदाय से माफ़ी माँगनी होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है, उनका कोई भी बयान पूर्वाग्रहग्रसित होता है कि जनता कोई सवाल न कर सके। उसको बातों में उलझा दो ये भाजपा की रणनीति का हिस्सा रहा है।
नीलम गुप्ता ने कहा कि अगर मान सम्मान कही है तो वो समाजवादी पार्टी में है जिसकी कथनी करनी में अंतर नहीं है। नीलम गुप्ता ने ऊर्जा मंत्री पर कटाछ करते हुए कहा कि सभी वैश्य वर्ग को आने वाले समय में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना चाहिए। जिससे समाज का मान सम्मान वापस हो सके।