Saturday , July 26 2025

सीवर सफाई सहित समस्याओं के निस्तारण में विलंब पर भड़के विधायक, दिए ये निर्देश

समस्याओं का त्वरित निस्तारण जरुरी : डा. नीरज बोरा

ढिलाई बर्दाश्त नहीं, विधायक ने अधिकारियों को दिये निर्देश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कही सीवर उफनाने के चलते व्याप्त भीषण गंदगी से हो रही लोगों को दिक्कत तो कही सुचारू यातायात संचालन में बाधक बन रहे अतिक्रमण। समस्याओं के निस्तारण में जिम्मेदार विभागों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही सीवर सफाई, पेयजल, अतिक्रमण आदि शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब को लेकर लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने शुक्रवार को नगर निगम, सुएज, जलकल व स्वच्छता अधिकारियों साथ बैठक कर नाराजगी प्रकट की। पुरनिया स्थित कार्यालय में हुई बैठक के दौरान विधायक ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेने तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि उनके पास विभिन्न वार्डों से जलभराव, सीवर चोक आदि की शिकायतें निरन्तर मिल रही हैं। उन्होंने मल्लाही टोला अन्तर्गत मिश्रीबाग की सफाई समस्या, चौक में अतिक्रमण, फैजुल्लागंज के श्याम विहार कॉलोनी आदि तथा भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड में सीवर चोक, ओवर फ्लो, शिल्ट, सफाई आदि समस्या, जानकीपुरम के टंकी पार्क, डा० वार्ष्णेय के सामने स्थित पार्क, मल्लाही टोला के राधाग्राम पार्क आदि के रखरखाव, अहिबरनपुर की ट्यूबवेल समस्या, जानकीपुरम सेक्टर एच की पेयजल समस्या आदि बिन्दुओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

बैठक में नगर निगम जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव, जोनल सेनेटरी आफिसर जितेन्द्र गाँधी, सुएज की ओर से जोन तीन के इंचार्ज संजय शाही, लखनऊ स्वच्छता अभियान जोन तीन के जोनल इंचार्ज प्रशान्त, जलकल जोन तीन के अधिशासी अभियन्ता सचिन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।