Saturday , July 26 2025

“प्रारंभ@गेल” में आयुष गुप्ता ने दी सफलता की सीख

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गेल (इंडिया) लिमिटेड में “प्रारंभ@गेल” कार्यक्रम में नए बैच के एग्जीक्यूटिव ट्रेनीज़ का स्वागत किया गया। इस मौके पर गेल के निदेशक (मानव संसाधन) आयुष गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और नव नियुक्त ट्रेनीज़ से प्रेरणादायक संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रेनीज़ ने करियर ग्रोथ, कार्य संस्कृति, सीखने के अवसर और निर्णय लेने जैसे विषयों पर सवाल पूछे। श्री गुप्ता ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इन सवालों के जवाब सरल और प्रभावी तरीके से दिए।

उन्होंने ट्रेनीज़ को सलाह दी कि वे लगातार अपने कौशल को अपडेट करते रहें, सर्टिफिकेशन और डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स का लाभ लें, जिससे वे न केवल गेल में, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में एक सक्षम प्रोफेशनल के रूप में विकसित हो सकें। श्री आयुष गुप्ता ने कहा कि करियर में स्पष्टता और जिम्मेदारी बहुत जरूरी है। 

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे जिस भूमिका में हैं, उसमें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें और दूसरों से तुलना किए बिना खुद के बेहतर संस्करण पर ध्यान दें।कार्यक्रम के अंत में आयुष गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक भूमिका को ईमानदारी और समर्पण से निभाना ही व्यक्तिगत विकास और कंपनी की सफलता की असली कुंजी है।