Thursday , July 24 2025

मेदांता लखनऊ : प्लास्टिक सर्जरी वीक के दौरान पोस्ट-बर्न मरीजों को मिली राहत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मेदांता हॉस्पिटल में 15 से 21 जुलाई तक प्लास्टिक सर्जरी सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत पोस्ट-बर्न डिफॉर्मिटी से जूझ रहे मरीजों के लिए नि:शुल्क ओपीडी सुविधा दी गई। इस पहल का उद्देश्य न केवल प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी को लेकर लोगों को जागरूक करना था बल्कि यह संदेश देना भी था कि सटीक इलाज से जीवन फिर से सामान्य हो सकता है।

सप्ताह भर चले इस अभियान में कई मरीज़ों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और इलाज की संभावनाओं पर विशेषज्ञों से परामर्श लिया। मेदांता हॉस्पिटल में डायरेक्टर, प्लास्टिक, एस्थेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, डॉ. निखिल पुरी ने व्यक्तिगत रूप से ओपीडी में मौजूद रहकर मरीज़ों की जांच की।

डॉ. निखिल पुरी ने कहा कि पोस्ट-बर्न डिफॉर्मिटीज सिर्फ शारीरिक नहीं होतीं, वे मानसिक असर भी छोड़ती हैं। प्लास्टिक सर्जरी ऐसे मरीजों के जीवन में दोबारा आत्मविश्वास ला सकती है। इन सात दिनों में हमारा मकसद यही था कि समाज को ये समझाया जा सके कि यह इलाज केवल सुंदरता से ही नहीं बल्कि सामान्य ज़िंदगी की आत्मविश्वास से भरी हुई नई शुरुआत से जुड़ा है।

मेदांता अस्पताल की इस संवेदनशील पहल को मरीज़ों और उनके परिवारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में ऐसे जागरूकता अभियानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक ज़रूरतमंद लोग इससे लाभ उठा सकें।