- पुष्पांजलि और दीपदान संग याद किये गये चन्द्रशेखर आजाद
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर बुधवार सायं दीपदान कर उनके बलिदान को याद किया गया। अलीगंज के चांदगंज स्थित चन्द्रशेखर आजाद पार्क में स्थापित आजाद प्रतिमा पर विधायक डा. नीरज बोरा ने दीपदान और पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि आजाद जीवन भर आजाद ही रहे और 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में अंतिम गोली स्वयं को मारकर राष्ट्र की बलिवेदी पर अपना जीवन न्योछावर कर दिया। आजाद ने कहा था कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्र को समर्पित नहीं है, तो उसका जीवन व्यर्थ है।
कार्यक्रम में बृजकिशोर पांडेय, सुदर्शन कटियार, अमरेश अग्निहोत्री, मनोज मिश्रा, माला निगम, मनोज तिवारी, अक्षय मिश्रा, स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, सतीश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्र रक्षा की शपथ भी ली।