लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित नमस्ते दिवस के राष्ट्रीय समारोह में सुएज एवं जलकल विभाग ने प्रभावी भागीदारी दर्ज की। यह आयोजन देशभर के सफाईकर्मियों और कचरा बीनने वालों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण को समर्पित रहा।
सुएज ने इस अवसर पर अपने 267 सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा। इससे पहले भी सुएज ने पिछले एक वर्ष में 840 से अधिक कर्मचारियों को नमस्ते योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराया है।
इस आयोजन के दौरान सुएज एवं जलकल विभाग के कर्मचारियों को व्यावसायिक सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए भी सम्मानित किया गया। उन्हें पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए, जिससे सुरक्षित व यंत्रीकृत स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।

इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने भारत सरकार और आयोजन में शामिल सभी विभागों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुएज एवं जलकल विभाग, श्रमिकों की गरिमा और उनके सामाजिक संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है, ताकि वे कार्यस्थल पर ही नहीं, अपने व्यक्तिगत जीवन में भी सुरक्षित व सशक्त महसूस कर सकें।
कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण और नरेंद्र कश्यप तथा यूएनडीपी इंडिया के प्रतिनिधि एवं यूएनडीपी भारत की रेजिडेंट प्रतिनिधि डॉ. एंजेला लुसिगी ने भी भाग लिया।