Thursday , July 10 2025

ओमैक्स ग्रुप ने ‘मेट्रो सिटी टाउनशिप’ में किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ थीम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘पौधरोपण महाभियान 2025’ को समर्थन देते हुए रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स ग्रुप ने लखनऊ के किसान पथ स्थित अपनी मेट्रो सिटी टाउनशिप में 25,000 पौधे लगाए। यह पहल प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधे लगाए जाने वाले ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा है।

ओमैक्स की इस हरियाली मुहिम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे भावनात्मक और सामाजिक सरोकार से जुड़े सरकारी प्रयासों को भी मजबूती देना है। इस अभियान में ओमैक्स के कर्मचारियों, टाउनशिप निवासियों और वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम की हम सराहना करते हैं और इसे अपना दायित्व समझते हुए आज 25,000 पेड़ लगाए हैं। आने वाले समय में भी ओमैक्स हर उस अच्छे कार्य का हिस्सा बनेगा जो कम्युनिटी की भलाई के लिए हो। यह पौधरोपण पहल न केवल ग्रीन कवर को बढ़ावा देगी, बल्कि शहर के वातावरण को भी शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर अंजनी पांडेय (बिज़नेस हेड, ओमैक्स लिमिटेड), राहुल अग्रवाल (सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, ओमैक्स लिमिटेड) समेत उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।