लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत के स्थापना दिवस के अवसर पर न्यास के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में “पर्यावरण संरक्षण में जनमानस की भूमिका“ विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का प्रारंभ शोध छात्रा भावना ने करते हुए विषय का प्रस्तुति करण किया।
कार्यक्रम की आयोजक शशि भूषण बालिका महाविद्यालय में सहायक प्रवक्ता डा. अंशु सिंह ने वर्तमान संदर्भों में पर्यावरण जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित अतिथियों एवं छात्राओं से भी विचार विनिमय किया। डाक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने कहाकि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर से ही छोटी शुरुआतें कर सकते हैं।
महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डाक्टर विशाल प्रताप ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं मौजूद रही।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal