लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, चौक में इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिशासी निदेशक (CD, CSR) कार्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली बिभूति आर प्रधान ने CSR से निर्मित रेस्ट रूम, शौचालय का लोकार्पण किया।

छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, साफ़ सुथरे व्यवस्थित आधुनिक शौचालय की आवश्यकता को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा इंडियन ऑयल के CSR विभाग से निर्माण हेतु अनुरोध किया गया था। इंडियन ऑयल द्वारा निर्मित मजबूत शौचालय लोकार्पण के साथ महाविद्यालय को प्रदान किया गया, जिसके लिए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया ने इंडियन ऑयल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक एवं राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय, इंडियन ऑयल के राजेश सिंह, नितिन विशिष्ट (उप सामान्य प्रबंधक CSR कारपोरेट कार्यालय), सुनील कुमार समीर (सामान्य प्रबंधक इंजीनियरिंग), चंद्र मणि राय (मुख्य प्रबंधक इंजीनियरिंग), बीएल पाल (मुख्य प्रबंधक, मानव संसाधन, उत्तर प्रदेश), मोहम्मद आमीन (प्रबंधक इंजीनियरिंग उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे।

अतिथियों के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु आम के पौधों का रोपण किया गया। मां तत्पश्चात सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया एवं कार्यालय स्टाफ ने समस्त अतिथियों का स्वागत शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।

कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश विभूति आर. प्रधान ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहाकि कभी बचपना नहीं खोना चाहिए, पानी का बरसना, मिट्टी की महक हमें गांव के बचपन की याद दिलाती है। संसार में माता पिता के अलावा अगर कोई हमारे भविष्य को बनाते है वो है हमारे अध्यापक।

उन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहाकि आधुनिक तकनीकी के गुलाम ना बनिए बल्कि उसे अपना गुलाम बनाये। उन्होंने यह भी कहा कि आज छात्राएं प्रतिस्पर्धा में छात्रों से आगे है, ऐसे ही मनोबल बनाकर रखने की जरूरत है।

अतिथियों ने कौशल विकास केंद्र एवं जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर द्वारा संचालित ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र छात्राओं में वितरित किए एवं महाविद्यालय की सफ़ाई कर्मी का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में अतुल कपूर (सामान्य प्रबन्धक HR CSR) ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका सिंह राठौर ने किया। आयोजन में प्रो. रंजीत कौर, डॉ. स्नेह लता शिवहरे, डॉ. अनामिका राठौर, डॉ. अपर्णा टण्डन, अनिल श्रीवास्तव, निरंजन शर्मा, प्रियंका के साथ समस्त ऑफिस स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।