लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज के संस्थापक स्व. शिवसहाय जायसवाल का जन्मदिवस मंगलवार को निकुंज ज्योति दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर बाल निकुंज इन्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग स्थित शिव सहाय जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा की तैयारी व 14 जिला टॉपर के साथ अद्वितीय रिजल्ट लाने में श्रेष्ठ योगदान देने व सहयोग करने वाले 87 शिक्षकों को अतिथियों ने दुशाला, विशिष्ट पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सुभाकांक्षी विद्यालय शिरमौर उमा श्रीवास्तव (पूर्व प्रधानाचार्या, बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज), अशोक कुमार कीर्ति (पूर्व प्रधानाचार्य, एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज लालबाग), ज्ञानचंद यादव (प्रबंधक, विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज नीलमत्था), सुदर्शन मौर्या (प्रबंधक, दीप्ति मांटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल फूलबाग), डॉ. घनश्याम जायसवाल को प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्जेस शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।