लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आई0ई0ई0ई0 लखनऊ शाखा के वूमेन इन इंजीनियरिंग, आई0ई0टी0 लखनऊ ने मंगलवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता से किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सरोज पांडे ने हर मानव का समाज में महत्व विषय पर प्रकाश डाला व अपना कुछ समय सामाजिक विकास पर देने पर बल दिया। उन्होनें महिला सशक्तिकरण पर उनके द्वारा किए गये कार्यो व उनसे मिली आत्म संतुष्टी की चर्चा की।

साइबर सुरक्षा: डिजिटल दुनिया में महिलाओं को सशक्त बनाना” विषय पर.आधारित थी। इन प्रतियोगताओ में आई0ई0टी0 की छात्राओ के साथ साथ परिसर परिवार की कई टीमें शामिल हुई। रंगोली में टीम प्रिया व मानविका प्रथम, टीम नशरीन सुल्तान व कृतिका द्वितीय व टीम वर्षा श्रीवास्तव, अर्पणा पटेल, दीपांकर तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में परिसर परिवार की बहू बेटियो ने बाजी मारी। रिचा प्रथम स्थान, ज्योति द्वितीय व मानसी तृतीय स्थान पर रही।

निदेशक प्रो0 विनीत कंसल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में संवाद बढ़ता है, आपसी संबंध और मेलजोल की भावना खड़ी होती है। ब्रांच काउंसलर प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा निडरता से सुरक्षित रह आगे बढ़ने की सलाह दिया।