Wednesday , July 2 2025

AKTU : सम सेमेस्टर परीक्षा 2 जुलाई से 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाएं दो जुलाई से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 135 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब दो लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर परीक्षा केंद्र पर शुचिता बनाये रखने के लिए पर्यवेक्षकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।