Thursday , October 16 2025

AKTU : कश्मीरी माइग्रेंट और एनआरआई अभ्यर्थी 6 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीकरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के बीटेक, बीफार्मा सहित अन्य पाठ्यक्रमों में कश्मीरी माइग्रेंट और एनआरआई अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी छह जुलाई तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का नाम आठ जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। जबकि काउंसलिंग 10 जुलाई को होगी। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को ओरिजनल प्रमाणपत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। समन्वयक प्रो. ओपी सिंह के अनुसार अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए यूपीटीएसी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।