लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपी रुद्राज़ और यदु स्पोर्ट्स ने गुरुवार को पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में यूपी रुद्राज़ ग्रासरूट्स हॉकी क्लिनिक शुरू किया। इस क्लिनिक के उद्घाटन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर हॉकी खेलने वाले प्रतिभाशाली लोगों की पहचान करके उन्हें बढ़ावा देना है, ताकि भारतीय हॉकी को पुनर्जीवित किया जा सके।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशक आरपी सिंह के साथ ही यूपी रुद्राज़ के खेल प्रमुख सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे।

सुखविंदर सिंह ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल बुनियादी ढांचे से बहुत बड़ा है। हम उत्तर प्रदेश में हॉकी का जुनून फिर से जगाना चाहते हैं। हमारे शहरों और कस्बों में बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी छिपे हैं। हमारा निरंतर प्रयास और विशेषज्ञ मार्गदर्शन भारत के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हॉकी जगत के सितारों में तब्दील करेगा। यह पहल यूपी में हॉकी की एक जीवंत संस्कृति का निर्माण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

आरपी सिंह ने कहा, “मैं न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए यूपी रुद्राज़ टीम की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूँ। इस प्रयास में उनकी संलग्नता इस बात का जीवंत उदाहरण है कि निजी क्षेत्र की भागीदारी से किस प्रकार सार्वजनिक खेलों को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस तरह के अभियान प्रतिभाशाली भावी खिलाड़ियों को पहचानने और जमीनी स्तर पर उनसे जुड़ाव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
यूपी रुद्राज़ के टेक्निकल डायरेक्टर सेड्रिक डिसूज़ा ने कहा, “मैं यूपी में जमीनी स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देने के यूपी रुद्राज़ के प्रयासों की सराहना करता हूं और उनका आभारी हूं। सिंघानिया परिवार का यह कदम भविष्य में कोच और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा।”

यूपी रुद्राज़ ग्रासरूट्स हॉकी क्लिनिक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण लखनऊ में 26 से 28 जून तक और दूसरा चरण वाराणसी में 30 जून से 2 जुलाई तक चलेगा।
हॉकी क्लिनिक का नेतृत्व मशहूर टेक्निकल डायरेक्टर सेड्रिक डिसूज़ा करेंगे। इसमें हर शहर में पाँच संरचनाबद्ध सत्रों का आयोजन होगा। ये सत्र खिलाड़ियों और कोच, दोनों को तकनीकी प्रशिक्षण व परामर्श प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इनका उद्देश्य राज्य में एक सस्टेनेबल, हाई-परफॉरमेंस हॉकी परिवेश का विकास करना है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal