लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं में विश्व योग दिवस के अवसर पर “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल निकुंज परिवार के समस्त शिक्षक समूह एवं बच्चों ने बड़ी तन्मयता से एक साथ योग करने एवं स्वस्थ व निरोगी रहने का संकल्प लिया।


योग प्रशिक्षक कुलदीप कुमार (बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज), मंजरी सिंह (बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग), प्रियंका सेन (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी), रिषिकांत (बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग) ने सूर्योदय से पूर्व ‘उषा काल’ में नियमित रूप से सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि योग करने से “स्वस्थ शरीर निरोगित काया” का निर्माण कर अपने जीवन को सुखमय बनाने पर फोकस किया।