Tuesday , July 1 2025

AKTU : नवाचार पर आधारित पांच दिवसीय एफडीपी का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्याल के इनोवेशन हब की ओर से नवाचार पर आधारित पांच दिवसीय एफडीपी का शुक्रवार को समापन हो गया। वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से 16 जून से चल रहे एफडीपी में विशेषज्ञों ने नवाचार के बारे में शिक्षकों को बताया। ताकि शिक्षक छात्रों को नवाचार के बारे में, उसके फायदे, भविष्य आदि के बारे में बता सकें। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार (प्रति कुलपति) रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी देश नवाचार के जरिये आत्म निर्भर बन सकता है। इस मौके पर केशव सिंह, वित्त अधिकारी एवं डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा ने कहा कि नवाचार ही भविष्य है।

एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने स्वागत जबकि संचालन वंदना शर्मा किया। इस दौरान वित्त एवं लेखा अधिकारी यामिनी जैन, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे।