Tuesday , January 13 2026

BIMTECH करेगा ‘मॉडलिंग फाइनेंस और वैल्यूएशन तकनीकों’ पर कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश के अग्रणी बिज़नेस स्कूलों में से एक बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (BIMTECH) “मॉडलिंग फाइनेंस और वैल्यूएशन तकनीकों” विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 20 से 22 जून 2025 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा।

यह विशेष कार्यक्रम शोध की शुरुआत करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और फाइनेंस सेक्टर में कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है, जो फाइनेंशियल मॉडलिंग और वैल्यूएशन को गहराई से समझना और पढ़ाना चाहते हैं।

कार्यशाला में सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल लर्निंग पर भी जोर दिया जाएगा। प्रतिभागियों को ब्लूमबर्ग से लिए गए डेटा सेट्स, DCF मॉडलिंग, कैपिटल बजटिंग और परिस्थिति विश्लेषण (scenario analysis) जैसे अभ्यासों के माध्यम से प्रशिक्षण मिलेगा।

बिमटेक की निदेशक डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा, “हम शिक्षकों को ऐसे आधुनिक उपकरण और दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो शैक्षणिक सिद्धांतों और वित्तीय बाज़ार की वास्तविकताओं के बीच की दूरी को कम करें। भारत का वित्तीय परिदृश्य तेजी से बदल रहा है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि शिक्षक वैश्विक मानकों के अनुसार अपडेट रहें और भारतीय संदर्भ में शिक्षण को ढाल सकें। ऐसे प्रयासों के ज़रिए हम एक वित्तीय रूप से सशक्त और निवेश के प्रति सजग भारत की दिशा में काम कर रहे हैं।”