लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय एवं सरोज पाण्डेय ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर औषधि एवं योग वाटिका का उद्घाटन किया। औषधि वाटिका में जहां विभिन्न प्रकार के औषधि गुणों वाले पौधे हैं वहीं योग वाटिका में सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरण और सूर्य के 12 मंत्र लगाये गये हैं।


इस दौरान परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने किया। शिविर में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

मेदांता की मेडिकल टीम ने जांच कर जरूरी सुझाव दिये। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।