मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार होने वाले नैक मूल्यांकन के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम आयेगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है। नैक पीयर टीम तीन दिन रहकर विभिन्न विभागों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, बुनियादी ढांचे की जांच, फैकल्टी और प्रशासनिक साक्षात्कार और दस्तावेजों की समीक्षा करेगी। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय प्रस्तुतिकरण देंगे। इस क्रम में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की निदेशक और विभागाध्यक्ष अपना प्रस्तुतिकरण देंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal