लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी कैम्पस स्थित श्री सिद्धि गणेश मंदिर का 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रथम पूज्य श्री गणेश का विशेष पूजन, पूर्णाहूति एवं महाआरती में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास ने भाग लिया।
प्रातः षोडशोपचार पूजन के पश्चात श्री गणेश का विशेष पूजन सहस्त्रार्चन दूर्वा, खीर व मोदक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने ने भी भाग लिया।

सांयकाल 4ः00 बजे से विशेष पूजन के पश्चात् हवन की पूर्णाहुति के बाद प्रथम पूज्य को भोग लगाकर भण्डारा शुरू हुआ। जिसमें आस-पास के गांव के भक्तों के साथ ही बीबीडी शिक्षण समूह के फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात रात्रि 8ः30 बजे से श्री गणेश की महाआरती हुई और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal