Monday , January 12 2026

भरवारा एसटीपी में हुआ सुंदरकांड पाठ और भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को सुएज इंडिया द्वारा भरवारा एसटीपी प्लांट में सुंदरकांड पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सुएज इन इंडिया के प्लांट और कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे श्रद्धा भाव से सहभागिता की।

इस अवसर पर सुएज इन इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की कृपा से इस तरह के पुण्य आयोजन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।”

कार्यक्रम में कर्मचारियों ने सेवा और भक्ति दोनों भाव से भाग लिया। सुंदरकांड पाठ और भंडारे के माध्यम से परिसर में श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सौहार्द्र का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।